उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Shamli News: कलेक्ट्रेट दफ्तर से माइनिंग ठेकेदार ने चोरी किए महत्वपूर्ण दस्तावेज, मुकदमा दर्ज

यूपी के शामली में जिलाधिकारी कार्यालय के खनन अनुभाग से एक माइनिंग ठेकेदार ने अहम दस्तावेज चोरी कर लिए गए. वारदात के संबंध में खनन अधिकारी द्वारा आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

माइनिंग ठेकेदार ने चुराए कागज
माइनिंग ठेकेदार ने चुराए कागज

By

Published : Feb 11, 2023, 8:24 PM IST

शामली: जिले के एक चर्चित खनन ठेकेदार द्वारा डीएम कार्यालय के खनन अनुभाग से महत्वपूर्ण दस्तावेजों की पत्रावली चोरी करने की वारदात सामने आई है. खनन अधिकारी ने ठेकेदार पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों की चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

खनन अधिकारी वशिष्ठ यादव ने शुक्रवार को थाना आदर्श मंडी पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. खनन अधिकारी ने बताया कि करनाल जिले के गांव मंगलौर कदीम निवासी खनन ठेकेदार मंजीत कुमार खनन पट्टे के आवेदन से जुड़ी मूल पत्रावली को कार्यालय से उठाकर अपने साथ ले गया. उन्होंने बताया कि यह पत्रावली गांव शीतल गढ़ी द्वारा के तीन लोगों द्वारा खेतों से बाढ़ के कारण जमा साधारण बालू को उठाने के आवेदन से संबंधित थी.


मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस:इस मामले में शनिवार को थानाध्यक्ष आदर्शमण्डी राहुल कुमार ने बताया कि खनन अधिकारी की तहरीर पर आरोपी खनन ठेकेदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 ओर 353 के तहत केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि जनपद में खनन माफियाओं की धींगामुश्ती कई बार देखने को मिल चुकी है. कुछ सालों पहले जिले के झिंझाना क्षेत्र में खनन प्वाइंट पर पहुंचे थानाध्यक्ष पर हमले की वारदात भी सामने आई थी, इसके अलावा अवैध खनन से जुड़े माफियाओं द्वारा व्हाट्सअप ग्रुपों पर अधिकारियों की लोकेशन भी लीक किए जाने संबंधित कई मुकदमें भी पिछले कुछ महीनों में जनपद में दर्ज हो चुके हैं.


यह भी पढे़ं:Shamli Crime : एंटी करप्शन की टीम ने शिक्षा विभाग के बाबू काे एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, शिक्षिका ने की थी शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details