उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद मेडिकल स्टोर पर हुई छापेमारी - शामली ड्रग विभाग

उत्तर प्रदेश के शामली में सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने कुछ संदिग्ध दवाइयों के नमूने भी लिए.

etv bharat
मीडिया से बातचीत करते ड्रग इंस्पेक्टर

By

Published : Jan 5, 2020, 8:07 PM IST

शामली:सीएम पोर्टल पर किसी ने शिकायत की थी कि मेडिकल स्टोर पर बिना बिल के दवा बेची जा रही है, जिसके बाद थानाभवन कस्बे के मेन बस स्टैंड पर मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की. वहीं छापा मारने के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने कई दवाओं के नमूने भी लिए है.

मीडिया से बातचीत करते ड्रग इंस्पेक्टर.
मेडिकल स्टोर पर मारा गया छापा
  • जिले के कई मेडिकल स्टोर पर बगैर बिल के दवाइयों की बिक्री हो रही है.
  • कई मेडिकल संचालक तो प्रतिबंधित दवाइयों की भी बिक्री कर रहे हैं.
  • किसी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस बात की शिकायत की थी.
  • मामले पर कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने छापा मारा.
  • जांच में पाई गई संदिग्ध दवाइयों को ड्रग इंस्पेक्टर ने कब्जे में लिया.
  • पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- शामली: चौहरे हत्याकांड खुलासे से संतुष्ट नहीं परिजन, अब एसआईटी करेगी जांच

आईजीआरएस पर बगैर लाइसेंस, फार्मासिस्ट और बिल के दवाइयां बेचने की शिकायत की गई थी. शिकायत के आधार पर जांच की गई है. कई दवाइयां बगैर बिल के मिली हैं, जबकि दो तरह की संदिग्ध दवाइयां भी मेडिकल स्टोर से कब्जे में ली गई हैं. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
-सुशील कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details