उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली समेत 16 जिलों में सरकार बनाएगी राजकीय मेडिकल कॉलेज- सीएम योगी - medical college to be established in shamli news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को शामली पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने यहां पर 290 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी करोड़ों की सौगात

By

Published : Mar 1, 2020, 7:47 PM IST

शामलीः जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 290 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच पर पहुंचकर शामली के शहीद प्रदीप कुमार और अमित कोरी को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने कहा कि, उनकी सरकार ने तीन सालों में प्रदेश में 29 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू किया है. साथ ही उन्होंने जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आने वाले समय में शामली समेत यूपी के 16 जिलों में राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की भी घोषणा की.

पढ़ें- हर भारतीय के हितों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता: पीएम मोदी

पुलिस लाइन समेत अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में 290 करोड़ की लागत से पुलिस लाइन समेत अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि, पहले शामली के कैराना-कांधला से व्यापारी पलायन कर रहे थे, लेकिन बेहतर कानून व्यवस्था ने अब बदमाशों को पलायन करने पर मजबूर कर दिया है. प्रदेश सरकार सभी वर्ग के व्यक्ति के लिए कार्य कर रही है.

पुलिस भर्ती की प्रक्रिया में पारदर्शीता
मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश सरकार पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों से लैस कर रही है, ताकि तकनीक का फायदा उठाकर अपराधियों पर सख्ती से शिकंजा कसा जा सके. प्रदेश सरकार ने 1.37 लाख पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूरा किया है, जिसमें बेटियों के लिए 20 प्रतिशत स्थान सुरक्षित रखा गया है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, तीन साल पहले बिजली नहीं मिलती थी, लेकिन अब सरकार ने हालात सुधार दिए हैं. शामली को एक विद्युत सब स्टेशन भी सरकार ने दिया है. प्रदेश में सरकार 129 चीनी मिलों को चला रही हैं, जबकि अन्य राज्यों में चीनी मिलें लगातार बंद हो रही हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी के दाम बढ़ने के बाद चीनी मिलों और किसानों की परेशानियां पूरी तरह से दूर हो जाएंगी. सरकार चीनी मिलों को एथेनॉल और खांडसारी से जोड़ते हुए भी मुनाफे की ओर ले जा रही है. इसका सीधा फायदा किसानों तक पहुंचेगा.

शीघ्र होगी पीएसी वाहिनी की शुरुआत
मुख्यमंत्री द्वारा कैराना-कांधला के बीच पीएसी वाहिनी का शिलान्यास किया जाना भी प्रस्तावित था, लेकिन जमीन के बैनामे नहीं होने के कारण पीएसी वाहिनी का शिलान्यास नहीं हो पाया. सीएम योगी ने मंच से ही अधिकारियों को शीघ्र ही इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details