शामली: ट्रेन डिरेल की कवरेज कर रहे पत्रकार अमित शर्मा से मारपीट के मामले में जीआरपी के सभी आरोपी पुलिसकर्मीयों को बहाल कर दिया गया है. जिसके विरोध में अब पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए शामली जनपद के मीडियाकर्मियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
शामली: पत्रकार की पिटाई के मामले में मीडियाकर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना - media persons on protest
उत्तर प्रदेश के शामली मे पत्रकार अमित शर्मा से मारपीट के मामले में जीआरपी के सभी आरोपी पुलिसकर्मीयों को बहाल कर दिया गया है. अब पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए जनपद के मीडियाकर्मियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
मीडियाकर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
क्या है पूरा मामला
- 11 जून को ट्रेन डिरेल होने की कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकार अमित शर्मा की जीआरपी पुलिस ने पिटाई की थी.
- आरोप है कि पत्रकार को थाने में अमानवीय यातनाएं दी गई थी.
- घटना से पत्रकार का परिवार भी सामाजिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित है.
- पत्रकार डीजीपी से भी शिकायत कर चुके हैं.
- मामले में जीआरपी एसओ और पुलिसकर्मियों को गंभीर धाराओं निरुद्ध होने के बावजूद भी क्लीन चिट मिल गई है.
राष्ट्रगान से हुई धरने की शुरूआत
- कलेक्ट्रेट शामली पर शुक्रवार की सुबह मीडियाकर्मियों ने राष्ट्रगान के साथ धरने की शुरूआत की.
- पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि जब तक पत्रकारों की समस्त मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
- जिला बार एशोसिएशन, शिव सेना और भीम आर्मी एकता मिशन ने भी पत्रकारों के धरने को समर्थन दिया है.