उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसडीएम के पास पहुंचकर बोला ये युवक, मेरी शादी करा दो साहब - shadi kara do

शामली में एसडीएम के पास शिकायत लेकर एक युवक पहुंचा. उसने कहा कि साहब मेरी शादी करा दो. अपनी बेगम के साथ मैं पहला रोजा खोलना चाहता हूं.

शामली

By

Published : May 1, 2019, 9:47 PM IST

Updated : May 1, 2019, 10:54 PM IST

शामली : एसडीएम के पास एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा और बोला मेरी शादी करा दो साहब. मेरे घर वाले मेरी शादी नहीं करा रहे हैं. युवक की ये बातें सुनकर एसडीएम भी हैरान रह गए. उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर युवक को घर भेजा और पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा है.

एसडीएम के सामने एक युवक पहुंचा और बोला मेरी शादी करा दो.

क्या है पूरा मामला

  • मंगलवार को एसडीएम डॉ. अमित पाल शर्मा के पास शिकायत लेकर शामली का रहने वाला अजीम मंसूरी पहुंचा था. अजीम की बात सुनकर एसडीएम भी हैरान रह गए.
  • एसडीएम से अजीम मंसूरी ने कहा कि मेरी शादी करा दो साहब. मैं अपनी बेगम के साथ पहला रोजा खोलना चाहता हूं.
  • अजीम की शादी में उसका कद आड़े आ रहा है. अंजीम की उम्र 26 साल है, लेकिन उसका कद ढाई फीट का है.
  • एसडीएम ने अजीम के प्रार्थना पत्र पर कोतवाली कैराना को आदेश कर कार्रवाई करने की बात कही.
  • बुधवार को कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कुमार नागर अजीम मंसूरी के घर पहुंचे.
  • परिजनों से कहा कि वह अजीम के जोड़ की कोई लड़की ढूंढकर उसकी शादी करा दें.
  • कोतवाली प्रभारी ने अजीम से यह भी पूछा कि क्या उसे कोई लड़की पसंद है, तो अजीम का जवाब था कि लड़की तो पसंद है, लेकिन घर वाले शादी नहीं कराते. अजीम अखिलेश यादव का फैन है, उनसे मिलने वह लखनऊ भी पहुंच गया था.

क्या कहना है अजीम मंसूरी का

वह शादी करना चाहता है, वह भी बच्चों का पिता बनना चाहता है, लेकिन उसके मां-बाप उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं. मेरी तमन्ना है कि इस बार पहला रोजा अपनी बेगम साहिबा के साथ ही खोलूं. पिछले कई साल से उसके परिजन उसकी ईद तक शादी कराने की बात कहते आ रहे हैं, लेकिन आज तक उसकी शादी नहीं कराई.

Last Updated : May 1, 2019, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details