शामली: जनपद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के वक्त युवक खेतों में घूमने गया था. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अज्ञात हमलावरों की तलाश जारी
- वारदात झिंझाना क्षेत्र के गांव बीबीपुर जलालाबाद की है.
- यहां 38 वर्षीय बबलू शाम के समय खेतों की ओर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा.
- किसानों ने बबलू को मृत हालत में देखा.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
- पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है.
- परिजनों के अनुसार उसकी किसी से रंजिश नहीं थी.
- पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए हत्यारों की तलाश में जुटी गई है.