शामली:यूपी के शामली में मेरठ-करनाल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां हाईवे पर वाहनों के बीच भिड़ंत के बाद एक कार आग का गोला बन गई. इस दौरान कार के अंदर फंसे ड्राईवर की आग की लपटों में घिरने से मौत हो गई. वहीं, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
बता दें कि जिले का मेरठ-करनाल हाईवे (709-ए) राज्य के सबसे असुरक्षित हाईवों में से एक है. सुरक्षा मानकों की अनदेखी इस हाईवे पर सभी जगह देखने को मिलती है. हाईवे पर वाहनों की बीच हुई भिड़ंत के बाद एक कार आग का गोला बन गई, जिसके अंदर बैठा ड्राईवर जिंदा जल गया.
क्या है पूरा मामला?
मेरठ-करनाल हाईवे पर हुआ यह दर्दनाक हादसा रविवार-सोमवार की रात का बताया जा रहा है. शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के काठा नदी पुल के पास एक क्रेन टूरिस्ट बस को खींचते हुए हाईवे से गुजर रही थी. बताया जा रहा है कि पीछे से आ रही कार की बस से भिड़ंत हो गई, जिसके बाद कार में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद घायल हुए कार ड्राईवर को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और आग में घिरने से उसकी मौत हो गई.