शामलीः जिले में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. यहां एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में आठ लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सरेआम हत्या की वारदात से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
शामली के बनत कस्बे में बस से उतर रहे एक शख्स की कई लोगों ने सड़क पर सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
दबंगों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या ये वारदात शामली जिले के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत का है. वारदात के संबंध में मृतक के चाचा मोहल्ला प्रेमनगर बनत निवासी आदिल ने मुकदमा दर्ज कराया है. आदिल के अनुसार गुरुवार की शाम उसका भतीजा समीर कस्बे के बस स्टैंड पर बस से नीचे उतरा था. आरोप है कि इस दौरान बनत कस्बे के ही आठ लोगों ने उसे पुरानी रंजिश को लेकर पीटना शुरू कर दिया. हमलावरों ने उसे लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से प्रहार किए. ये भी आरोप है कि हमलावर घायल को बार-बार सड़क पर पटकते रहे. इसके बाद आरोपी उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गए.
हत्या की वारदात के बाद मृतक के चाचा आदिल ने हमलावरों पर रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. लेकिन कैमरे के सामने बोलते हुए आदिल ने बताया कि समीर एक एजेंसी पर मिस्त्री के रूप में काम करता था. वो कल शाम घर आने के बाद दवाई लेने के लिए कस्बे के बस स्टैंड पर गया था. वहां पर उसकी आरोपियों से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. आदिल ने बताया कि आरोपी युवक गुण्डागर्दी करते हैं. जिनमें से दो युवक हाल ही में जेल से भी बाहर निकले हैं.
इसे भी पढ़ें- दलित युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन
बताया जा रहा है कि वारदात के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल युवक को सीएचसी शामली लेकर पहुंचे. लेकिन वहां से उसे गंभीर हालत के चलते मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद मुजफ्फरनगर ले जाते समय रास्ते में ही घायल की मौत हो गई. मामले में एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट गई है.