शामली:जिले में एक लुटेरी दुल्हन की ठगी का मामला सामने आया है. कोर्ट मैरिज के बाद दुल्हन ससुरालियों को नशे की गोलियां खिलाने के बाद जेवर, नकदी और कीमती दस्तावेज लेकर फरार हो गई. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि वह लगातार पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
जानें क्या है पूरा मामला-
- मामला कांधला थाना क्षेत्र के किवाना गांव का है.
- ग्रामीण नरेंद्र की पुत्रवधू निधि ने परिवार के लोगों को रात के समय खाने में नशे की गोलियां खिलाई.
- इसके बाद नकदी, जेवर और कीमती दस्तावेज लेकर फरार हो गई.
- आरोप है कि पीड़ित पक्ष वारदात के बाद से पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.