उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शामली में नशे की गोलियां खिलाकर जेवर और नकदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन

By

Published : Jun 23, 2019, 7:55 AM IST

लुटेरी दुल्हन ने ससुराल वालों को नशे की गोलियां खिलाकर जेवर, नकदी और कीमती दस्तावेज लेकर फरार हो गई. पीड़ितों का आरोप है कि वह लगातार पुलिस के चक्कर काटने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं पुलिस इस मामले की जानकारी न होने की बात कह रही है.

जेवर और नकदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन.

शामली:जिले में एक लुटेरी दुल्हन की ठगी का मामला सामने आया है. कोर्ट मैरिज के बाद दुल्हन ससुरालियों को नशे की गोलियां खिलाने के बाद जेवर, नकदी और कीमती दस्तावेज लेकर फरार हो गई. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि वह लगातार पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

जेवर और नकदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन.


जानें क्या है पूरा मामला-

  • मामला कांधला थाना क्षेत्र के किवाना गांव का है.
  • ग्रामीण नरेंद्र की पुत्रवधू निधि ने परिवार के लोगों को रात के समय खाने में नशे की गोलियां खिलाई.
  • इसके बाद नकदी, जेवर और कीमती दस्तावेज लेकर फरार हो गई.
  • आरोप है कि पीड़ित पक्ष वारदात के बाद से पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

नरेंद्र के अनुसार, उसके बेटे कपिल ने कुछ समय पहले निधि नाम की लड़की से कोर्ट मैरिज किया था. 15 जून को निधि ससुराल के लोगों को रात में नशे की गोलियां खिलाकर घर में रखी 16 हजार नकदी, जेवर और कोर्ट मैरिज के दस्तावेजों समेत अन्य कीमती दस्तावेज लेकर फरार हो गई. 16 जून को नशा खत्म होने पर उन्होंने पुत्रवधू की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा.

अब तक मामले के संबंध में थाना स्तर पर कोई शिकायत लिखित या मौखिक रूप से नहीं की गई है. पीड़ित पक्ष द्वारा शिकायत मिलने पर फौरन मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details