उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में कोर्ट से लौट रहे वकील की गोली मारकर हत्या - शामली ताजा समाचार

यूपी के शामली जिले में कोर्ट से घर लौट रहे वकील की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद जिले में सनसनी फैल गई है.

वकील की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Oct 24, 2019, 12:27 AM IST

शामली: जिले के कैराना कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील गुलजार अपने मुंशी सचिन के साथ देर शाम करीब आठ बजे कोर्ट से घर लौट रहे थे. थाना आदर्श मंडी के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से गुजरते समय बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनका पीछा शुरू कर दिया. पीछे से आए बदमाशों ने बाइक में लात मारकर वकील और उसके मुंशी को नीचे गिरा दिया. इसके बाद वकील को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया.

वकील की गोली मारकर हत्या.

क्या है पूरा मामला

  • शामली के गांव सिक्का निवासी वकील गुलजार कैराना कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे.
  • बुधवार की देर शाम करीब आठ बजे वें अपने मुंशी सचिन के साथ घर लौट रहे थे.
  • दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बाइक सवारों ने उन्हें ओवरटेक किया.
  • बदमाशों ने वकील की गोली मारकर हत्या कर दी.
  • हत्या के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए.

हत्या से मची सनसनी
कोर्ट से घर लौट रहे वकील की हत्या के बाद मुंशी उन्हें नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वारदात की सूचना पर एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल शुरू करते हुए मुंशी से पूछताछ की. पूछताछ में बाबरी निवासी मुंशी सचिन ने बताया कि बदमाश पहले से ही उनके पीछे लगे हुए थे. बदमाशों ने पहले उनकी बाइक पर लात मारी. जब वें नीचे गिर गए, तब बदमाशों ने गोली मारकर वकील की हत्या कर दी. पुलिस मुंशी का बयान दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:-रेल मंत्रालय ने शुरू की 9 'सेवा सर्विस ट्रेन,' गोयल ने कहा- PM मोदी को उपहार

पुलिस को सूचना मिली कि वकील गुलजार अपने सहयोगी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. इसी बीच पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर वकील की हत्या कर दी. सूचना पर थाना आदर्श मंडी पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई थी. हत्यारों की तलाशने के लिए टीमें गठित कर दी गई है. पुलिस ने सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है.
राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details