उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाप पंचायतों ने अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का किया स्वागत, कहा- अब कश्मीर में होगा बसेरा - pm modi

यूपी के शामली के खाप पंचायतों ने जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए पीएम मोदी की तारीफ की है. कहा कि इससे आतंकवाद खत्म होगा और अब कश्मीर में सभी जात-बिरादरी के लोग रह सकेंगे.

खाप पंचायतों ने अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का किया स्वागत.

By

Published : Aug 16, 2019, 11:52 AM IST

शामली:जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. देश की ग्रामीण राजनीति का प्रतिनिधित्व करने वाली खाप पंचायतें भी सरकार के इस फैसले से खुश हैं. जिले में खाप चौधरियों ने इस ऐतिहासिक फैसले पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में सभी भाइयों का बसेरा होगा. वहां आतंकवाद भी जड़ से खत्म हो जाएगा.

खाप पंचायतों ने अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का किया स्वागत.

खेप पंचायत ने की कश्मीर के फैसले को लेकर पीएम मोदी की तारीफ-
अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को संघ शासित राज्य घोषित करने के बाद पूरा देश जश्न मना रहा है. खाप चौधरी भी प्रधानमंत्री के इस फैसले को ऐतिहासिक बता रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार आतंकवाद को जड़ से मिटाने का काम कर रही है. अब कश्मीर में सभी जात-बिरादरी के लोग रह सकेंगे.

पढ़ें:- अम्बेडकर नगरः अनुच्छेद 370 हटाने पर छात्राओं ने पीएम मोदी को बांधी राखी, कहा- सुक्रिया

क्या होती है खाप-

  • यूपी-हरियाणा में खाप पंचायतें अपना अलग ही महत्व रखती हैं.
  • यहां जब भी गांव, जाति, गोत्र, परिवार की बात होती है तो खाप पंचायत का जिक्र भी जरूर होता है.
  • कई बार खाप पंचायतें अपने फरमानों को लेकर भी चर्चाओं में बनी रहती हैं.
  • एक गोत्र या फिर बिरादरी के सभी गोत्र मिलकर खाप पंचायत बनाते हैं.
  • खाप पंचायत पांच गांवों की या 20-25 गांवों की भी हो सकती है.
  • जनपद में जाटों की गठवाला खाप, बत्तीसा खाप, कालखण्डे खाप और गुर्जरों की कलस्यान खाप के गांव बहुतायत में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details