उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में सरकार की तानाशाही नहीं चलने देगी भीम आर्मी: कमल सिंह वालिया - योगी सरकार पर तंज

यूपी के शामली में पहुंचे भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव कमल सिंह वालिया ने कहा कि भीम आर्मी प्रदेश सरकार की तानाशाही नही चलने देगी. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जेलों में बंद भीम आर्मी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला जाएगा.

etv bharat
कमल सिंह वालिया का दौरा

By

Published : Jul 16, 2020, 5:39 PM IST

शामली: भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव कमल सिंह वालिया गुरुवार को सहारनपुर और शामली जिले के दौरे पर थे. इस दौरान शामली में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया.

उमरपुर गांव में हुआ स्वागत
भीम आर्मी नेता कमल सिंह वालिया सहारनपुर के ननौता के बाद शामली पहुंचे थे. यहां के थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के गांव उमरपुर में जिलाध्यक्ष अनुज भारती और जिला प्रमुख नासिर चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. इस दौरान वालिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार तानाशाही कर रही है, लेकिन सरकार की यह तानाशाही भीम आर्मी किसी भी सूरत में चलने नहीं देगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि शीघ्र ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत सिंह नोटियाल को भी जेल से बाहर निकाल लिया जाएगा. वालिया ने कहा कि संगठन बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचारों और सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का कार्य करता रहेगा.

संगठन की रणनीति पर भी की चर्चा
उमरपुर गांव में पहुंचे कमल सिंह वालिया ने जिलाध्यक्ष अनुज भारती से संगठन की अग्रिम रणनीति पर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दीपक बौद्ध भी मौजूद रहे. स्वागत समारोह के दौरान कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी करते नजर आए, हालांकि भीम आर्मी के पदाधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों को बार-बार चेतावनी भी दी गई. सबसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details