उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: कैराना सांसद ने जनता से की अपील, कहा-बड़ी संख्या में जलाए दीपक - कैराना सांसद ने की दीया जलाने की अपील

शामली के कैराना लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी ने वीडियो मैसेज के जरिये लोगों से पीएम मोदी के आह्वान पर पांच अप्रैल को ज्यादा से ज्यादा संख्या में दीपक जलाने की अपील की है.

kairana mp appealed to people
kairana mp appealed to people

By

Published : Apr 4, 2020, 9:41 PM IST

शामली: कैराना लोकसभा से सांसद प्रदीप चौधरी ने लोगों को वीडियो मैसेज भेजा है. उन्होंने कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को मजबूती देने की जनता से अपील की है. इसी के साथ सांसद ने पांच अप्रैल की रात नौ बजे दीप जलाने के लिए जोर दिया है.

क्या है पूरा मामला?
सांसद प्रदीप चौधरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज के जरिये कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनता का सहयोग मांगा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच अप्रैल को कोरोना के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए किए गए आह्वान को लेकर पूर्ण रूप से समर्थन देने की अपील की.

इसे भी पढ़ें-जानिए क्या है 'तबलीगी जमात', कैसे देश भर में फैल गया मौत वाला वायरस


इसी के साथ उन्होंने इस महामारी की रोकथाम के लिए सांसद निधि से 25 लाख रूपए की धनराशि देने को कहा है. जिससे बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित उपकरण आदि उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री एवं थानाभवन लोकसभा सीट से विधायक सुरेश राणा द्वारा भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी निधि से 25 लाख रूपए और एक माह का वेतन दिया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details