उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अग्निपथ का विरोध, युवा पंचायत में आज गरजेंगे जयंत चौधरी - chaudhary jayant singh agneepath scheme

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह अग्निपथ और देश में व्याप्त बेरोजगारी के विरोध में मंगलवार को गांव काबड़ौत स्थित विद्या मंदिर हाई स्कूल के मैदान में युवा पंचायत को संबोधित करेंगे. युवाओं से इस कार्यक्रम में पुहंचने की अपील की गयी है.

etv bharat
जयंत चौधरी अग्निपथ का विरोध

By

Published : Jun 28, 2022, 8:16 AM IST

शामली:रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह अग्निपथ और देश में व्याप्त बेरोजगारी के विरोध में मंगलवार को गांव काबड़ौत स्थित विद्या मंदिर हाई स्कूल के मैदान में युवा पंचायत को संबोधित करेंगे. रालोद नेताओं ने कार्यक्रम की तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. सोमवार को भी कई गांवों में दौरा कर युवाओं से पंचायत में पहुंचने की अपील की गई.

शामली, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत कई अन्य जिलों से भी हजारों की संख्या में युवाओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. अग्निपथ के विरोध में रालोद की यह पहली युवा पंचायत है. इसके बाद अन्य जिलों में भी युवा पंचायत आयोजित की जाएंगी. इसे सफल बनाने के लिए रालोद नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी थी.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में दंपति की पीट-पीटकर हत्या, 3 बच्चे भी घायल

सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि युवा पंचायत में हजारों की संख्या में युवाओं के पहुंचने का अनुमान है. अग्निपथ योजनाओं के विरोध में शांतिपूर्ण आंदोलन किया जाएगा. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुकेश सैनी, ऋषिराज राझड़, वीर सिंह मलिक, वीरपाल, गजेंद्र आदि कार्यकता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details