उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रालोद मुखिया जयंत चौधरी बोले- किसानों के बच्चों पर NSA लगाना चाहती है BJP, चौराहे पर लगेगी तस्वीर - Shamli latest news

शामली में आयोजित एक जनसभा में रालोद के मुखिया जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी किसानों के बच्चों पर एनएसए लगाना चाहती है. अगर हम कमजोर रह गए तो चौराहे पर तस्वीर लगेगी.

UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022, up election news in hindi, up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ऐसे बीजेपी पर साधा निशाना.

By

Published : Feb 6, 2022, 8:45 PM IST

शामलीः जिले में एक जनसभा में रालोद के मुखिया जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी किसानों के बच्चों पर एनएसए लगाना चाहती है. अगर हम कमजोर रह गए तो चौराहे पर तस्वीर लगेगी. वह बोले कि योगी नफरत भरे भाषण और लट्ठमार शासन दे रहे हैं. सरकार ने किसानों को चौकीदार बना दिया है. उन्होंने कैराना विधानसभा के ऊन और थानाभवन विधानसभा के हाथी करौदा में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गोरखपुर से बाबा अपने दूत भेजकर किसानों की फसलों को चरवाते हैं. जयंत चौधरी ने कहा कि जब समय खराब होता है तो फैसले भी गलत होते हैं. उन्होंने बताया कि बिजनौर सदर में रालोद के चुनाव चिन्ह पर गठबंधन के प्रत्याशी डा. नीरज चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. वह चुनाव अभियान में गांव में जा रहे थे वहां पर नारेबाजी हो रही थी. जयंत ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों ने नारेबाजी की वीडियो और आडियो बदलकर वायरल करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप लगाया गया है कि उनके काफिले में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा है.

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ऐसे बीजेपी पर साधा निशाना.

रालोद सुप्रीमो ने कहा कि जो बुजुर्ग किसान हैं, जो चौधरी चरण सिंह अमर रहे का नारा लगा रहे हैं. ये लोग उनकी फोटो चौराहे पर लगाकर उन्हें सबसे बड़ा अपराधी साबित करने में जुट जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में कहा कि बाबा की नजरों में शामली और मुजफ्फरनगर ज्यादा गर्म हैं. उन्हें गर्मी निकालनी है. वे सीधे-सीधे धमकी दे रहे हैं. बाबा को इन दोनों जिलों से कोई उम्मीद नही रखनी चाहिए क्योंकि वो हमारी गर्मी निकालना चाह रहे हैं.



जयंत चौधरी ने कहा कि बाबा कह रहे हैं कि दो लड़कों की जोड़ी दंगा कराएगी. उन्होंने कहा कि मैं चौधरी चरण सिंह का नाती हूं क्या कोई ये मान सकता है कि मैं कभी दंगा भडकाऊंगा. चौधरी चरण सिंह ने 1970 में गुण्डा एक्ट बनाया था. बाबा कहते हैं सारे गुंडे भगा दिए. मैं पूछना चाहता हूं योगी जी मैने कौन सा अपराध किया था? कौन सा गुनाह किया था? हाथरस के उस परिवार से जब मैं मिलने जा रहा था, तो मुझ पर लाठी क्यों चलाई गई. जयंत ने कहा कि हमें वर्दी वालों से कोई गुरेज नही, ये हमारे भाई हैं. उन्हें तो योगी जी ने आदेश दिया था. हमारी लड़ाई तो योगी से है.

ये भी पढ़ेंः पंचतत्व में विलीन हुईं सुरों की साधिका लता मंगेशकर, भाई ने दी मुखाग्नि, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि


जयंत ने कहा कि सरकार ने क्रूरता का परिचय दिया. सब पर लाठी चलाई, भड़काऊ भाषण दिए और लट्ठमार शासन दिया. किसानों के हाथ में बैटरी वाली टार्च पकड़ा दी, दूसरे हाथ में लट्ठ और भेज दिया खेत में तार लगाने और रातभर पहरेदारी करने. इसके बाद बाबाजी अपने दूत भेज देते हैं...कि जाओ किसानों के खेत में थोड़ा चरकर आओ. जो हमारी गर्मी उतारना चाह रहे, उन्हें सर्दी में पसीना आ रहा है. गांव—गांव में इनको भगाया जा रहा है. इनकी चर्बी इसी चुनाव में उतर जाएगी.

नौजवानों का विश्वास हमारे साथ है. सरकार निजीकरण कर रही है. हमने और अखिलेश ने ये बात रखी है कि कोविड के कारण बच्चों के दो साल खराब हो गए हैं. कई लोग भर्ती से ओवरऐज हो गए हैं. हमने घोषणा की है हमें उम्र और भर्ती बढ़ानी पड़े, तो हम बढ़ाएंगे, ताकि हमारे बच्चों को नौकरी मिले.जयंत ने नौजवानों से कहा कि हम आपकी उम्र बढ़ा देंगे, आप हमारी सीट बढ़ा देना.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details