शामली:रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी रविवार को शामली में सीआरपीएफ जवान के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे. जवान की पुलवामा में तैनाती के दौरान अचानक मौत हो गई थी. यहां से लौटते समय उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान की आलोचना की. जयंत ने कहा कि महंगाई को लेकर आया वित्तमंत्री का बयान चौकाने वाला है. कोई भी आर्थिक विषयों का जानकार ऐसा बयान नहीं दे सकता. उन्होंने सरकार से किसान और गरीबों को बचाने के लिए बढ़ती महंगाई के नियंत्रित करने की मांग की.
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि महंगाई बढ़ती जा रही है और उस पर कोई सरकार काबू नहीं पा रही हैं. इसका सीधा प्रभाव गरीब वर्ग पर पड़ रहा है. जयंत ने कहा कि वित्त मंत्री का बयान सुनकर ताज्जुब हुआ. वित्त मंत्री ने कहा कि महंगाई का प्रभाव अमीर वर्ग पर ज्यादा होता है, गरीब और मध्यम वर्ग पर इतना नहीं होता. जयंत ने कहा कि कोई भी आर्थिक विषयों का जानकार ऐसा बयान नहीं देता लेकिन वो वित्त मंत्री हैं. उन्हें तो बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए बंदोबस्त करना चाहिए. उन्होंने ने कहा कि जिस तरह से बिजली महंगी है, डीजल महंगा हो गया है. खाद बीज महंगे हो गए हैं. किसान की लागत भी बढ़ गई है. इसका भी ध्यान सरकार को रखने की जरूरत है.