शामलीः थानाभवन में परिवर्तन संदेश रैली को संबोधित करते हुए रालोद सुप्रीमो अलग ही अंदाज में जनता से रूबरू हुए. पिता के निधन के बाद आई परिपक्वता उनके बयानों और आचार-विचारों में देखने को मिली. जनता ने जयंत चौधरी का जमकर उत्साह भी बढ़ाया. अपने संबोधन में जयंत पूरी तरह से बीजेपी सरकार पर हमलावर दिखाई दिए. जयंत चौधरी को शामली जिले के समर्थकों ने मंच पर बुलाकर करीब साढ़े 12 लाख रुपये, पगड़ी, चांदी का हल और तलवार भी भेंट किया.
योगी जी कर रहे जनता का नाश
शामली जिले के थानाभवन में रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने बीजेपी पर इशारा करते हुए कहा कि वह लोगों को अलग-अलग जातियों में बांटकर सम्मेलन कर रहे हैं लेकिन, हम लोग भाईचारा सम्मेलन कर रहे हैं. कानून में 14 दिनों में गन्ने के भुगतान का प्रावधान है लेकिन, सीजन बीतने के बाद भी भुगतान नहीं मिल रहा है. यूपी में किसानों को कुचला जा रहा है और नौजवानों की नौकरी छीनी जा रही है. उन्होंने कहा गन्ना मंत्री अपने क्षेत्र में ही किसानों से न्याय नहीं कर पा रहे हैं. रालोद सुप्रीमो ने कहा कि योगी जी को बुल्डोजर चलवाने का शौक है लेकिन, खास बात यह है कि किसी भी पूंजीपति और अमीर को कटघरे में नहीं खड़ा कर पा रहे हैं. योगी जी 5 साल में 3 प्रतिशत जनता को भी नौकरी नहीं दे पाए हैं. जयंत ने कहा कि बछड़े खेतों का नाश कर रहे हैं और योगी जी जनता का नाश कर रहे हैं.
योगी के कैराना दौरे पर भी साधा निशाना
रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने 8 नवंबर को शामली जिले के कैराना में होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कल बाबाजी भी आ रहे हैं, हो सकता है कि बाबाजी कोई बड़ी घोषणा करें. लेकिन, मुझे लगता है कि वह सिर्फ औरंगजेब को गाली देकर चले जाएंगे कैराना पलायन की बात नहीं करेंगे. उन्हें किसानों के दर्द का कोई भी अनुमान नहीं हैं. योगी कभी खेत में नहीं गए, वो तो सिर्फ बछड़ों में घूमते हैं.