शामली:दो भाइयों के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया. एक पक्ष ने रात के समय बुजुर्ग के घर में घुसकर उसकी ईंट से हमला कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर घर को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए है. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस के मुताबिक थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत के मोहल्ला रैदासपुरी निवासी 65 वर्षीय मुस्तफा नाम का व्यक्ति रात के समय अपने घर में सोया हुआ था. बुधवार की सुबह मुस्तफा का लहूलुहान शव घर के अंदर से बरामद हुआ. मृतक के बेटे नसीम ने बताया कि उसके पिता फल, सब्जी और पशुओं का व्यापार करते थे.
यह भी पढ़ें:अमरोहा में बेटे ने पिता को क्यों उतार दिया मौत के घाट?
बीच बचाव करना भारी पड़ गया : मंगलवार की रात को मोहल्ले के ही आसिफ और बिलाल नाम के दो भाइयों में झगड़ा हो रहा था, जिसमें उसके पिता ने बीच-बचाव कराया था. नसीम ने आरोप लगाया है कि बीच बचाव से आक्रोशित आसिफ ने बुजुर्ग के साथ मारपीट करते हुए दहशत फैलाने के लिए मोहल्ले में फायरिंग भी की थी. नसीम ने बताया कि इसके बाद उसके पिता घर में आकर सो गए थे. बाद में देर रात को कुछ लोग घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी.