शामली:जिले में व्यापारी से हुई लूट की घटना का सदर कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गैंग के एक शातिर लुटेरे (Interstate gang robber) को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लूटी हुई पीली धातु की चैन और चोरी की बाइक बरामद की गई है. जबकि आरोपी का एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी गेट के निकट बीते तीन अक्टूबर को गुड़ व्यापारी राजकुमार गर्ग उर्फ बॉबी से बाइक सवार दो बदमाशों ने पीली धातु की चैन लूट ली थी. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके बाद पुलिस टीमें आरोपियों की घेराबंदी के प्रयासों में जुटी थी. मंगलवार को सदर कोतवाली पुलिस ने व्यापारी से लूट की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से लूटी हुई चैन व एक चोरी की बाइक बरामद की गई है.