शामलीःआप की तिरंगा संकल्प यात्रा के साथ पहुंचे सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि के नाम पर जो लोग चंदा चोरी कर रहे हैं वे किसी की भक्ति को लेकर सवाल कैसे उठा सकते हैं. बीजेपी नेताओं को जेल में डाल देना चाहिए. उन्होंने तीन प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किय़ा.
उन्होंने कहा कि यूपी की जनता सड़ी—गली राजनीति से मुक्ति चाहती है. बीजेपी को बेईमानी और भ्रष्टाचार पर जवाब देना चाहिए. बीजेपी नेताओं को जेल में डाल देना चाहिए. उन्होंने ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 403 सीटों पर बिना गठबंधन के चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि यूपी में पार्टी तीन मुद्दों पर चुनाव लड़ने जा रही है. पहला मुद्दा 24 घंटे में किसानों की फसल का दाम उनके खातों में पहुंचाने का है. दूसरा मुद्दा बिजली से संबंधित है, जिसमें 300 यूनिट तक सबको बिजली मुफ्त में दी जाएगी. साथ ही किसानों और आम जनता के पुराने बकाया बिल माफ कर दिए जाएंगे. तीसरा मुद्दा बेरोजगारी का है. 10 लाख नौकरियां हर साल दी जाएंगी. साथ ही पांच हजार बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की जीत ने साबित कर दिया है कि आप के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है.