शामलीः जनपद में पुलिस व आबकारी विभाग (Shamli Excise Team) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में हरियाणा की शराब पर फर्जी क्यूआर कोड व रैपर लगाकर यूपी में सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. इस मामले में पुलिस ने 500 पेटी शराब, कैंटर, फर्जी क्यूआर कोड व रैपर बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि मामला शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव जहानपुरा पुलिया का है. पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब से भरे एक कैंटर को पकड़ लिया. जहां अवैध शराब समेत दो तस्कर रॉकी व अजय निवासी गांव जठेड़ी थाना राई जनपद सोनीपत हरियाणा को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से एक कैंटर से 500 पेटी अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का और भारी मात्रा में फर्जी क्यूआर कोड व रैपर बरामद किया है. पुलिस का दावा किया है कि इस हरियाणा की शराब पर फर्जी क्यूआर कोड व रैपर लगाकर यूपी में सप्लाई की जा रही थी.