उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज में 50 लाख नहीं लाई पत्नी तो पति ने वायरल कर दी अश्लील फोटो - Woman Obscene photo viral in Shamli

शामली में महिला से 50 लाख दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पति ने पत्नी के मायके से 50 लाख रुपये नहीं लाने पर उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दी. (Woman harassed for dowry in Shamli)

etv bharat
etv bharat

By

Published : Dec 8, 2022, 12:05 PM IST

शामली: जिले में व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कैराना कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला का दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पीड़िता का पति पर आरोप है कि मायके से 50 लाख रुपये दहेज नहीं लाने पर पति ने उसे बदनाम करने के लिए उसकी अश्लील फोटो वायरल (Husband made wife porn photo viral in Shamli) कर दी. उत्पीड़न के बाद घर से निकाली गई पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ कोतवाली में शिकायत कराई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

कैराना कोतवाली में महिला की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया है कि उसकी शादी 12 दिसंबर 2017 को हरियाणा के जनपद पानीपत के गांव में हुई थी. वह अपने माता-पिता की अकेली संतान है. आरोप है कि शादी के बाद से ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज में 50 लाख रुपये नकदी (Shamli harassment over 50 lakhs dowry demand) की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न किया, जिसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया. वह करीब डेढ़ साल से अपने मायके में रह रही थी. इस बीच पति ने पिता की जमीन बेचकर दहेज में नकदी लाने का दबाव बनाया.

पीड़िता का आरोप है कि दहेज में 50 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने चार दिन पहले 4 दिसंबर को उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल (Woman Obscene photo viral in Shamli) कर दी, जिसके जरिए उसे बदनाम करने की कोशिशें की गई है. इसके बाद से पीड़िता डिप्रेशन में हैं. मामले में पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है. कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-दूल्हे की नाक छोटी, दुल्हन ने निकाह से किया इंकार, बैरंग लौटी बारात

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details