शामलीःजिले में 12 वर्ष पुराने मामले में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी पति को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. कोर्ट ने दोषी पति को पांच साल के कारावास व पांच हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है.
बता दें कि जिला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान (District Government Advocate Sanjay Chauhan) ने बताया कि 20 मई 2010 को जिले के कस्बा झिंझाना के मोहल्ला कानूनगो निवासी एक महिला ने अपने ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली थी. अगले दिन दिल्ली के एक अस्पताल में महिला की मौत हो गई थी. इससे पूर्व महिला ने बयान दिया था कि उसके पति पर कर्जा हो गया था जिस पर उसके पति ने मायके से 50 हजार रुपए लाने को कहा था. रुपये नहीं मिलने पर पति ने मरने की बात कही थी. इस बात से क्षुब्ध होकर उसने स्वयं को आग लगा ली. महिला की मौत हो जाने के बाद उसके भाई मनोज ने झिंझाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.