उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में हाईवे पर भिड़ीं दो बाइकें, अधेड़ की मौत - सड़क हादसे में मौत

यूपी के शामली में हाइवे पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में अधेड़ की मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

etv bharat
कैराना कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Oct 13, 2022, 8:25 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 10:40 PM IST

शामली: जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को हाईवे पर दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी समेत चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

कैराना कोतवाली क्षेत्र के मन्नामाजरा गांव पास गुरुवार को हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कैराना से कंडेला औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में काम की तलाश में जा रहे मोहल्ला आलकलां कैराना निवासी उजैर, अनस व आकाश और दूसरी बाइक पर सवार बाबरी निवासी नईम(50) और उसकी पत्नी घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां से गंभीर हालत में उजैर और नईम को रेफर कर दिया गया.

उधर, मुजफ्फरनगर के अस्पताल में डॉक्टरों ने नईम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की ओर से तहरीर आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः बरेली में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 3 घायल

Last Updated : Oct 13, 2022, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details