उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'शोले' फिल्म का 'वीरू' बन गया पति, टावर पर चढ़कर काटा हंगामा

यूपी के शामली जिले में पत्नी के रूठकर मायके चले जाने से परेशान एक युवक, 'शोले फिल्म के 'वीरू' की तरह मोबाइल टावर पर चढ़ गया. टावर पर चढ़े युवक ने जमकर हंगामा काटते हुए लोगों से पत्नी को वापस बुलाने की मांग की. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. युवक को काफी समझा-बुझाकर टावर से नीचे उतारा गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

टावर पर चढ़कर काटा हंगामा
टावर पर चढ़कर काटा हंगामा

By

Published : May 25, 2021, 7:03 PM IST

शामली : फिल्मी पर्दे पर धमाल मचाने वाली हिंदी एक्शन फिल्म 'शोले' की तर्ज पर, शामली में भी एक युवक रूठकर मायके गई पत्नी को मनाने और वापस बुलाने की मांग करते हुए मोबाइल फोन के टावर पर चढ़ गया. टॉवर पर चढ़े युवक ने कई घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया. किसी तरह काफी समझा-बुझाकर युवक को नीचे उतारा गया. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

टावर पर चढ़कर काटा हंगामा

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, यह पूरा मामला शामली जिले के थाना भवन कस्बे का है. यहां पर मोहल्ला शाहविलायत में रहने वाले मोहम्मद गयूर नाम के युवक का रविवार को उसकी पत्नी सितारा से विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि पत्नी ने बच्चों की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद गयूर ने भी पत्नी को धमका दिया था. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि सोमवार को पत्नी सितारा अपने परिजनों के साथ छपरौली गांव में अपने मायके चली गई. रूठकर मायके चले जाने से नाराज युवक बार-बार फोन कर पत्नी को वापस बुलाता रहा, लेकिन उसने आने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद युवक ने मोहल्ले के मोबाइल टावर पर चढ़कर लोगों से पत्नी को वापस बुलाने के लिए मदद मांगी, लेकिन नजारा देखने के लिए जमा हुई भीड़ ने मामले की सूचना पुलिस को दी. युवक की जान खतरे में होने की सूचना पर पुलिसकर्मी भी मौके की ओर दौड़ पड़े.

नीचे उतरने के लिए रखी शर्त, गिरफ्तार

युवक को टावर पर चढ़ा देखकर मौके पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. पुलिस अफसरों ने युवक के परिचित कुछ लोगों से बात की, तो लोगों ने उससे सलाह मशवरा करते हुए परेशानी का हल निकालने की बात कही. लेकिन युवक द्वारा नीचे उतरने के लिए पत्नी को वापस बुलाने की शर्त रखी गई. युवक की जान खतरे में देख पुलिसकर्मियों ने युवक को पत्नी के बुलाने का आश्वासन देते हुए, पड़ोसियों की मदद से नीचे उतरा. युवक के नीचे उतरने के बाद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों की जान में जान आई. लेकिन थानाभवन थानाध्यक्ष प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि टावर पर चढ़े गयूर नाम के युवक को हिरासत में लेकर शांतिभंग की आशंका के चलते उसका चालान कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details