शामली: जिले के थानाभवन थाना क्षेत्र स्थित हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां बेटी के घंटों फोन पर बात करने से नाराज घरवालों ने उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने हत्या के बाद शव को जंगल में फेंक दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से मोबाइल बरामद किया है. वहीं मामले में आरोपी मृतका के बाप, भाई और जीजा को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: पत्नी ने सुपारी देकर कराया था पति का कत्ल, पुलिस ने किया खुलासा
- जिले के थानाभवन थाना क्षेत्र की वारदात.
- परिजनों ने बेटी के घंटों फोन पर बात करने से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी थी.
- परिजनों ने हत्या के बाद शव गंगोह रोड स्थित जंगलों में फेंक दिया था.
- राहगीरों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.