उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में हॉरर किलिंग: परिजनों ने की बेटी की गला घोंटकर हत्या - शामली पुलिस

यूपी के शामली में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां परिजनों ने बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने मामले में आरोपी मृतका के बाप, भाई और जीजा को गिरफ्तार कर लिया है.

अजय कुमार, एसपी

By

Published : Sep 6, 2019, 10:12 AM IST

शामली: जिले के थानाभवन थाना क्षेत्र स्थित हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां बेटी के घंटों फोन पर बात करने से नाराज घरवालों ने उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने हत्या के बाद शव को जंगल में फेंक दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से मोबाइल बरामद किया है. वहीं मामले में आरोपी मृतका के बाप, भाई और जीजा को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी ने दी घटना की जानकारी.

पढ़ें: पत्नी ने सुपारी देकर कराया था पति का कत्ल, पुलिस ने किया खुलासा

  • जिले के थानाभवन थाना क्षेत्र की वारदात.
  • परिजनों ने बेटी के घंटों फोन पर बात करने से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी थी.
  • परिजनों ने हत्या के बाद शव गंगोह रोड स्थित जंगलों में फेंक दिया था.
  • राहगीरों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

परिजनों ने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी दो दिन पहले घर से चली गई थी, लेकिन परिजनों द्वारा युवती के गायब होने की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी. इसी के चलते पुलिस के शक की सुई परिजनों की ओर घूम रही थी.


जनपद के थाना थानाभवन क्षेत्र में एक युवती का शव मिला था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मृतका के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया था. पुलिस ने हत्या की वारदात में मृतका के पिता, भाई और जीजा को सबूतों के साथ गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से मृतका का गला घोंटने वाला दुपट्टा बरामद किया गया है. अभियुक्तों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि मृतका कई युवकों से फोन पर घंटों बातें किया करती थी. इसी बात को लेकर परिजनों ने उसे मौत के घाट उतार दिया गया.
अजय कुमार, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details