शामली: जिला मुख्यालय स्थित बड़ा बाजार में उस समय जाम की स्थिति पैदा हो गई, जब हिंदूवादी संगठन के लोगों ने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया. मंदिर के बाहर सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के दौरान करीब 10 मिनट कर सड़क पर जाम लग गया. हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके द्वारा आगे भी हर मंगलवार को इसी तरह से पाठ किया जाएगा.
शामली: हिंदूवादी संगठन के लोगों ने सड़क पर किया हनुमान चालीसा का पाठ
उत्तर प्रदेश के शामली में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इनका कहना था कि जब अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सड़क पर नमाज पढ़ सकते हैं, तो हम भी अपने मंदिरों के बाहर प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं.
सड़क पर किया हनुमान चालीसा का पाठ.
क्या बोले हिंदुवादी संगठन के लोग-
- हिंदूवादी संगठन के लोगों का कहना है कि मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर नमाज पढ़ सकते हैं, तो हम भी अपने ईश्वर की आराधना उसी तरह से कर सकते हैं.
- शामली में हनुमान चालीसा का पाठ हिंदू युवा वाहिनी और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया.
- सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के दौरान जय श्री राम के साथ ही अन्य धार्मिक नारे भी लगाए गए.
- जिला प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई.