शामली:जनपद में 6 माह बाद एक बार फिर कोराना ने दस्तक दी है. शुक्रवार को यहां एक 23 वर्षीय युवक में जांच के बाद कोराना पॉजिटिव पाया गया है. युवक कोरोना टेस्ट कराने के बाद पढ़ाई के लिए अमरोहा चला गया था. युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इसके बाद शामली और अमरोहा जनपदों में युवक के संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग ली जा रही है.
शामली स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विसलांस अधिकारी डॉ. जाहिद अली त्यागी ने बताया कि एक युवक उपचार के लिए 15 मार्च को थानाभवन सीएचसी में टेस्ट करवाया था. 16 मार्च को युवक की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें पॉजिटिव युवक के गांव में पहुंची. लेकिन घर वालों ने बताया कि युवक पढ़ाई के लिए अमरोहा जा चुका है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने युवक के परिवार के साथ लोगों के सैंपल लेकर उन्हें घर में ही आइसोलेट रहने की सलाह दी.