उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हेडकांस्टेबेल ने डूबते युवक को बचाया, एसपी ने किया सम्मानित

यूपी के शामली में एसपी की सुरक्षा में तैनात एक हेडकांस्टेबल की बहादुरी के चर्चे आम हो रहे हैं. मानसिक रूप से बीमार एक युवक नहर में कूद गया था. मामले की सूचना पर हेडकांस्टेबल ने फौरन मौके पर पहुंचकर गहरे पानी में छलांग लगा दी. पुलिसकर्मी ने अपनी जान पर खेलकर युवक को बचा लिया गया. एसपी ने हेडकांस्टेबल को सम्मानित किया है.

हेडकांस्टेबेल ने नहर में छलांग लगाकर डूबते युवक को बचाया
हेडकांस्टेबेल ने नहर में छलांग लगाकर डूबते युवक को बचाया

By

Published : Mar 31, 2021, 1:37 PM IST

शामली : पुलिस में भर्ती होने वाले जवानों को समाज की सुरक्षा करने और मुश्किलों में फंसे लोगों की ढाल बनने की शपथ दिलाई जाती है. कर्तव्यनिष्ठा से प्रेरित कई पुलिसकर्मी जनता को सुरक्षित रखने के लिए अपनी जान पर भी खेल जाते हैं. ऐसा ही नजारा शामली में भी देखने को मिला, जहां पर एक पुलिसकर्मी ने नहर में छलांग लगाकर डूब रहे एक युवक को जीवनदान दिया.

हेडकांस्टेबेल ने डूबते युवक को बचाया
क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, शामली शहर के कैराना रोड पर पूर्वी यमुना नहर के पुल के पास एसपी का कैंप कार्यालय है. यहां पर यमुना नहर के पुल पर एक युवक ने आत्महत्या की नीयत से गहरे पानी में छलांग लगा दी थी. एक बाइक सवार व्यक्ति ने फौरन एसपी कैंप कार्यालय पर पहुंचकर वहां एसपी की सुरक्षा में तैनात हेडकांस्टेबल मोहित कुमार को मामले की जानकार दी. हेडकांस्टेबल फौरन समय गवाएं बिना नहर पर पहुंचा. उसने गहरे पानी में छलांग लगाते हुए अंतिम क्षणों में लगभग पूरी तरह से डूब चुके युवक को पानी से बाहर निकाल लिया. इस दौरान कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने पूरे मामले को मोबाइल फोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.

एसपी ने किया सम्मानित
स्वयं ही दिया प्राथमिक उपचार

हेडकांस्टेबेल मोहित कुमार ने बताया कि युवक को पानी से बाहर निकालने के बाद उन्होंने सबसे पहले पुलिस ट्रेनिंग में सिखाए अनुसार प्राथमिक उपचार के रूप में युवक के पेट में भरे पानी को बाहर निकाला. इसके बाद उन्होंने पीआरवी को सूचना देकर युवक को अस्पताल भिजवाया. इसके चलते समय रहते युवक की जान बच गई. हेडकांस्टेबल की बहादुरी के बारे में अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा एसपी शामली सुकीर्ति माधव को सूचित किया गया. जिस पर उन्होंने हेडकांस्टेबल मोहित कुमार की प्रशंसा करते हुए उसे सम्मानित भी किया.

इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 30 लोग घायल

मानसिक बीमार बताया जा रहा युवक

एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि उपचार के बाद पानी से निकाले गए युवक की हालत सामान्य है. उसकी पहचान शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव हरड़ निवासी मीर हसन के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है. एसपी ने बताया कि हेडकांस्टेबल की बहादुरी, मानवीय कार्य और क्विक रेस्पोंस के चलते उन्हें सम्मानित किया गया है. एसपी ने बताया कि हेडकांस्टेबल का नाम उच्च स्तर पर भी अवार्ड के लिए भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details