शामलीःबाबरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गन्ने के खेत में मंगलवार की सुबह एक गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, तो मृतक की शिनाख्त हेड कांस्टेबल संदीप कुमार (40) के रूप में हुई, जो सदर कोतवाली थाने पर तैनात थे. सूचना पर परिजनों में भी कोहराम मच गया.
हेड कांस्टेबल संदीप कुमार 2000 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे. वे उत्तराखंड के मंगलौर क्षेत्र के रहने वाले थे और वर्तमान में अपने परिवार के साथ मुजफ्फरनगर (शामली के सीमावर्ती जिले) में रहते थे. वह रोज ड्यूटी के लिए शामली आते-जाते थे. सोमवार की सुबह जब वह स्कूटी पर ड्यूटी के लिए घर से निकलने के बाद परिजनों का उनसे संपर्क नहीं हो पाया. पता लगाने के सभी प्रयास विफल हो गए. इसके बाद हेड कांस्टेबल की पत्नी नीरा मलिक ने मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाने पर पति की गुमशुदगी की जानकारी दी. इसके बाद मुजफ्फरनगर और शामली दोनों जिलों में पुलिस हेड कांस्टेबल की तलाश कर रही थी. इसी बीच मंगलवार को हेड कांस्टेबल का शव बरामद हो गया.
पढ़ेंः पुलिस की मार से आहत होकर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने काटा हंगामा