शामलीःजनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र (Jhinjhana police station area) में रविवार को हरियाणा के रहने वाले एक 46 वर्षीय व्यक्ति का शव खेत में पड़ा मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामले की छानबीन में जुट गई.
दरअसल, मामला जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव रंगाना फार्म में गुरूद्वारा के निकट का है. जहां रविवार को किसान के खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की. शव की शिनाख्त हरियाणा कुरूक्षेत्र के गांव ठसका निवासी हैप्पी के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी.