उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: बदनामी से तंग आकर युवती ने खुद को लगाई आग - girl disturbed by slander set herself on fire

उत्तर प्रदेश के शामली में बदनामी से तंग आकर युवती ने खुद को आग लगा ली. झुलसी युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते परिवार के ही कुछ लोग युवती को बदनाम कर रहे थे. युवती का बयान दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ETV BHARAT
युवती ने खुद को किया आग के हवाले.

By

Published : Jan 19, 2020, 5:52 PM IST

शामली: आदर्श थाना मंडी क्षेत्र में एक युवती ने खुद को आग के हवाले कर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. आरोप है कि दूसरे पक्ष की महिलाओं ने युवती की कोचिंग क्लास में पहुंचकर उसे बदनाम किया था. जिसके चलते युवती बहुत परेशान थी. वहीं युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

युवती ने खुद को किया आग के हवाले.

जानें क्या है पूरा मामला

  • आदर्श थाना मंडी क्षेत्र में एक युवती ने खुद को आग के हवाले कर दिया है.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
  • वहीं युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
  • बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के दो पक्षों में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था.
  • विवाद के चलते दूसरे पक्ष के लोग युवती को बदनाम कर रहे थे.

लड़की के परिजनों में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. पूर्व में भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा चुके हैं. इसी संबंध में युवती का कहना है कि रिश्तेदार उसके चरित्र को लेकर उल्टी-सीधी बाते कर रहे थे. इससे क्षुब्ध होकर उसके द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है. इस संबंध में परिजनों से लिखित में तहरीर ली जा रही है.
विनीत जायसवाल, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details