उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, जानिए वजह... - नशे में एक शख्स ने अपने दोस्त की हत्या की

उत्तर प्रदेश के शामली में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले में हत्यारे दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट.

By

Published : Dec 21, 2019, 7:25 PM IST

शामली: जिले में एक शख्स के अपने ही दोस्त की हत्या को अंजाम दे डाला. घटना आदर्श मंडी थाना क्षेत्र की है, जहां शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी के बाद एक शख्स ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने घटना में कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा.

शराब पीने को लेकर कहासुनी के दौरान की हत्या

  • घटना आदर्श मंडी थाना क्षेत्र की है.
  • कस्बा बनत के मोहल्ला गांधीनगर में एक शाहिद ट्रक चालक रहता है.
  • शाहिद की उसी मोहल्ले में रहने वाले रामनिवास से दोस्ती थी.
  • शाहिद अपने दोस्त रामनिवास के घर बैठकर शराब पी रहा था.
  • किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.
  • कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.
  • रामनिवास ने बलकटी से हमला कर शाहिद को घायल कर दिया.
  • शाहिद को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने की अपील, 'अफवाहों पर न दें ध्यान, बनाए रखें शांति'

मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जितेंद्र सिंह, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details