शामली: जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई में चार शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पंजाब राज्य से लग्जरी कार में डोडा पोस्त की तस्करी कर हाईवे पर होटलों पर सप्लाई करने पहुंचे थे. फिलहाल पुलिस ने 40 किलोग्राम डोडा पोस्त और 3.36 लाख रुपये जब्त करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, मामला जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र का है. जहां काठा नदी पुल पर सूचना के आधार पर पुलिस और एसओजी टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध लग्जरी कार को पकड़ लिया गया. एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि गाड़ी के अंदर से 40 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ.
आरोपियों के कब्जे से 3,36,440 रुपये की नकदी भी जब्त की गई. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम प्रमोद उर्फ सलीम निवासी गांव बराला थाना कैराना शामली, जयदेव उर्फ सोनू निवासी गांव सालवन थाना असंध जनपद करनाल हरियाणा, सतीश उर्फ शक्ति निवासी सिंभालका जनपद पानीपत हरियाणा और सोहनवीर उर्फ सोनू निवासी गुज्जरहेड़ी थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर बताए.
एसपी ने बताया कि आरोपी पंजाब राज्य से डोडा पोस्त की तस्करी कर जिले में हाईवे पर होटलों पर सप्लाई करने आए थे. आरोपियों से मिली धनराशि डोडा पोस्त बेचकर अर्जित की गई थी. फिलहाल, आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:सोती रही पुलिस, हवालात से फरार हो गए 2 बदमाश, निगरानी में तैनात सिपाही पर मुकदमा दर्ज