उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: कैराना में दंगा भड़काने की साजिश का पर्दाफाश, पीएफआई के 4 कार्यकर्ता गिरफ्तार - पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया

यूपी के कैराना में पुलिस ने दंगा भड़काने की साजिश का पर्दाफाश करते हुए पीएफआई के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से आपत्तिजनक पंफलेट भी बरामद किए गए हैं.

etv bharat
पीएफआई के 4 कार्यकर्ता गिरफ्तार.

By

Published : Dec 30, 2019, 7:43 AM IST

शामली:सीएए के विरोध में लोगों को आपत्तिजनक सामग्री बांटने के आरोप में पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार कार्यकर्ताओं को कैराना से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक राजस्थान के कोटा का रहने वाला है.

पीएफआई के 4 कार्यकर्ता गिरफ्तार.

क्या है पूरा मामला

  • कैराना कोतवाली पुलिस ने तितरवाड़ा चुंगी पर आपत्तिजनक सामग्री के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया.
  • गिरफ्तार आरोपी अकबर, नौशाद, ताहिर कैराना और चौथा आरोपी फैजल कोटा राजस्थान का रहने वाला है.
  • चारों अभियुक्त पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं.
  • पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपियों ने 20 दिसंबर को भी नमाज के दौरान लोगों को उकसाने का काम किया था.

ये भी पढ़ें-शामली: CAA पर भ्रम दूर करने के लिए पुलिस बांट रही पर्चे

20 दिसंबर जुमे की नमाज वाले दिन शाम को कैराना ईदगाह में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, लोगों को भड़काने और भीड़ इकट्ठा करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. चारों आरोपी खुद को पीएफआई, एसडीपीआई के कार्यकर्ता बता रहे हैं, जिनसे भड़काऊ पंपलेट भी बरामद किए गए हैं.
-विनीत जायसवाल, एसपी, शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details