शामली: जिले के पुलिस ने चार म्यांमार निवासी विदेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक घुसपैठिये ने देश की नागरिकता से जुड़े दस्तावेज तैयार कर लिए थे, जबकि अन्य तीन फर्जी तरीके से मदरसे के छात्र बनकर यहां ठहरे हुए थे. घुसपैठियों की मदद करने के आरोप में पुलिस को दो मदरसा संचालकों की भी तलाश है. सभी छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाला यह मामला शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद का है. यहां पुलिस को विदेशी नागरिकों के रहने की जानकारी मिली थी. जिले की एलआईयू यूनिट ने जलालाबाद की खुशनुमा कॉलोनी के एक मकान में छापेमारी की. म्यांमार निवासी अब्दुल मजीद, नौमान अली और बतौर छात्र रहने वाले मोहम्मद रिजवान खान और फुरकान हुसैन की गिरफ्तारी हुई.
- गिरफ्तार विदेशी घुसपैठिया अब्दुल मजीद जलालाबाद के मदरसा अशरफिया में बतौर मौलवी बच्चों को पढ़ाता था.
- नौमान अली, अब्दुल मजीद के साथ अवैध रूप से छात्र बनकर यहां पर ठहरा हुआ था.
- रिजवान खान और फुरकान हुसैन मदरसा मुफ्ताउल उलूम में बतौर छात्र अवैध रूप से ठहरे हुए थे.
- रिजवान, फुरकान और नौमान ने पासपोर्ट और भारतीय वीजा की अवधि समाप्ति के बाद भी अवैध रूप से शरणार्थी के दस्तावेज बनवा लिए थे.
- मदरसे के मोहमीम कारी अशरफ अब्दुल मजीद की मदद किया करते थे.
- अब्दुल ने देश की नागरिकता से जुड़े दो अलग-अलग आधार कार्ड, पैनकार्ड, कई बैंकों में खाते खुलवा लिए थे.