शामली:जिले में बच्चा चोरी की अफवाहें गरीब फेरी वालों और मानसिक रूप से बीमार लोगों पर आफत बरपा रही हैं. करीब एक सप्ताह में इन्हीं अफवाहों के चलते मारपीट के आधा दर्जन से अधिक मामले देखने को मिल चुके हैं. जिले के कैराना में भी बच्चा चोरी की अफवाह के चलते ही फेरी लगाकर चारपाई की रस्सी बेच रही पांच गुजराती महिलाओं की भीड़ ने बेरहमी से पिटाई की. इस मामले में पुलिस ने मारपीट की वीडियो फुटेज के आधार पर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
- कैराना में गुजराती महिलाओं से मारपीट का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
- पुलिस ने इस मामले में पीड़ित महिलाओं से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया था.
- वीडियो फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
- वहीं पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों को भी चिन्हित कर शीघ्र ही गिरफ्तार करने की तैयारी में है.