शामली:अपराध के लिए सुर्खियां बटोरने वाले कैराना में रंगदारी की चिट्ठी लोगों में दहशत पैदा कर रही है. यहां एक डॉक्टर के क्लीनिक पर चिट्ठी डालकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. पांच दिनों के अंदर रंगदारी नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है. पुलिस चिट्ठी के आधार पर जांच में जुट गई है.
शामली: डॉक्टर के क्लीनिक पर मिली 5 लाख रुपये रंगदारी की चिट्ठी, जांच में जुटी पुलिस - shamli crime news
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में रंगदारी की चिट्ठी का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. इस बार कैराना में एक डॉक्टर के क्लीनिक पर पांच लाख रुपये की रंगदारी की चिट्ठी मिली है. इस वारदात के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया है.
![शामली: डॉक्टर के क्लीनिक पर मिली 5 लाख रुपये रंगदारी की चिट्ठी, जांच में जुटी पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4584817-thumbnail-3x2-image.bmp)
रंगदारी की चिठ्ठी मिलने से हड़कंप.
रंगदारी की चिठ्ठी मिलने से हड़कंप.
जांच में जुटी पुलिस
- कैराना के घोसा चुंगी इलाके में डॉक्टर मासूम का क्लीनिक है.
- क्लीनिक पर शनिवार की सुबह पांच लाख रुपये की रंगदारी की चिट्ठी पड़ी मिली.
- कम्पाउंडर ने चिट्ठी मिलने की सूचना डॉक्टर मासूम को दी.
- चिट्ठी में पांच दिनों के अंदर पांच लाख रूपये का इंतजाम करने के लिए कहा गया है.
- चिट्ठी पर किसी बदमाश का नाम नहीं है, लेकिन लिखा गया है कि आप मुझे जानते हैं.
- पुलिस ने रंगदारी की चिट्ठी को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
सुबह के समय डॉक्टर मासूम के क्लीनिक का शटर उठाने पर वहां एक पर्चा पड़ा मिला. चिट्ठी में पांच लाख रुपये मांगे गए हैं, लेकिन उसमें किसी का नाम या जिक्र नहीं है. डॉक्टर की तरफ से तहरीर ले ली गई है, जिसकी जांच की जा रही है.
-प्रदीप सिंह, सीओ कैराना, शामली