शामली: जिले की सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण का स्तर लगातार फैलता नजर आ रहा है. सब्जी मंडी से जुडा पांचवां पॉजिटिव केस रविवार की रात सामने आया. रैंडम चेकिंग के दौरान लिए गए सैंपलों की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना के इस नए मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. ये सभी मरीज सब्जी मंडी से शुरू हुए कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं.
एक व्यक्ति पाया गया कोरोना पॉजिटिव
जिले में रविवार की रात आई 42 सैंपलों की टेस्ट रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. अधिकारियों ने कहा कि यह व्यक्ति शहर के मोहल्ला बडियाल में रहने वाला सब्जी विक्रेता है. डॉक्टरों ने पॉजिटिव मरीज को कोविड अस्पताल में शिफ्ट करते हुए उसके नजदीकियों के सैंपल लेकर उन्हें क्वारंटाइन कर दिया है.
डीएम के आदेश पर मोहल्ला बडियाल को हॉटस्पॉट के रूप में सील करते हुए यहां पर आवाजाही बंद कर दी गई है. इस मोहल्ले में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू करते हुए दुकानों के खुलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.
सब्जी मंडी से ऐसे शुरू हुआ संक्रमण
चार मई को शामली की फल, सब्जी-मंडी के दो आढ़ती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिला प्रशासन ने दोनों आढ़तियों को कोविड अस्पताल में भर्ती करते हुए उनके नजदीकियों की भी सैंपलिंग कराई थी. दोनों आढ़ती शामली के मोहल्ला कलंदरशाह और पंसारियान के रहने वाले हैं.