शामली:जिले में पेट्रोल पंप लूटने जा रहे दो बदमाशों की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की. घेराबंदी करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दैरान सिपाही निखिल और एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया.
शामली: पेट्रोल पंप लूटने जा रहे बदमाशों और पुलिस में फायरिंग, एक बदमाश घायल - एक बदमाश घायल
उत्तर प्रदेश के शामली में पेट्रोल पंप लूटने जा रहे बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग हो गई. फायरिंग के दौरान एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.
फरार बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस
क्या था पूरा मामला
- शामली में मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश पेट्रोल पंप लूटने जा रहे हैं.
- सीओ के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी की.
- घेराबंदी करने पर बदमाशों ने एसएचओ की जीप पर फायरिंग शुरू कर दी.
- जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर बदमाश शकील और पुलिसकर्मी घायल हो गए.
- पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
- घायल बदमाश और पुलिसकर्मी को सीएचसी में भर्ती कराया गया.
- घायल बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई.
- पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई हैं.
- बदमाश शकील 25 हजार रुपये का इनामी बताया जा रहा है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर लूट करने की फिराक में हैं. सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की. बदमाशों ने झाड़ियों के पीछे से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की. फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे बदमाश की तलाश जारी है.
-अजय कुमार, एसपी