शामली: जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर एक ई-रिक्शा और कार की टक्कर के बाद दो पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान घर पर लड़की की शादी की तैयारियां चल रही थीं. पुलिस ने हमले के आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
- मोहल्ला धर्मपुरा निवासी जवाहर सिंह ने शहर कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है.
- आरोप है कि उनकी भतीजी के शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से कुछ रिश्तेदार आए थे.
- रास्ते में उनकी कार एक ई-रिक्शा से टकरा गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी.
- कहासुनी के बाद ई-रिक्शा में सवार युवकों ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों के साथ शादी वाले घर पर हमला बोल दिया.
- इस दौरान घर पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
- पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रियासत, वाजिद, शादाब, साजिद और सचिन के खिलाफ नामजद और 15 के खिलाफ अज्ञात में तहरीर दर्ज की है.