शामली:जिले में सोमवार को किसानों ने थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से ब्याज समेत गन्ना भुगतान कराने की मांग की है. किसानों का यह आंदोलन गन्ना मंत्री सुरेश राणा के थानाभवन विधानसभा के स्थानीय थाने पर किया गया. आंदोलन का नेतृत्व भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने किया.
दरअसल सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में जिले के सैंकड़ों किसान ढ़ोल-नगाड़ों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर थानाभवन थाने पहुंचे. किसानों ने थाने में दरी और खाट बिछाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. चीनी मिलों से बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर शुरू किए गए आंदोलन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने किया. सूचना पर पुलिस और प्रशासन से जुड़े आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. किसानों ने चीनी मिलों से मय ब्याज के गन्ना भुगतान कराने की मांग उठाई. इस बाबत मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर को भी सौंपा गया. अधिकारियों द्वारा शीघ्रता से 15 दिनों के भीतर भुगतान कराने के आश्वासन पर थाने से धरना उठाया गया.
आंदोलन के लिए क्यों चुना थानाभवन थाना ?