उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राकेश टिकैत बोले- गर्मी बिजली के रेट से बढ़ती है, रेट कम कर दो अपने आप सर्दी हो जाएगी

राकेश टिकैत शनिवार को शामली (Rakesh Tikait in Shamli) पहुंचे. यहां पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं, लेकिन गर्मी तो बिजली के रेट से बढ़ती है. सरकार रेट कम कर दे, तो अपने आप कैराना और मुजफ्फरनगर में सर्दी हो जाएगी.

ETV BHARAT
राकेश टिकैत

By

Published : Feb 5, 2022, 3:55 PM IST

शामली: यूपी के शामली में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत (rakesh tikait latest statement) ने योगी के 'गर्मी निकाल देंगे' वाले बयान का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि गर्मी बिजली के रेट से बढ़ती है, रेट कम कर दो, अपने आप सर्दी हो जाएगी. योगी द्वारा चुनावी जनसभाओं में मुजफ्फरनगर दंगे में मारे गए सचिन और गौरव का नाम लेने पर टिकैत ने कहा कि सरकार को उनके परिवार की भी सुध लेनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath in Shamli) शनिवार को शामली जिले में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनके आगमन से पहले भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) और संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) के नेता राकेश टिकैत शामली पहुंचे और वहां सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार बताएं कि उन्हें किसानों की वोट चाहिए या नहीं?

राकेश टिकैत

'गर्मी निकाल देंगे' पर दिया जवाब

राकेश टिकैत शनिवार को शामली (Rakesh Tikait in Shamli) पहुंचे. यहां पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन पर हुए समझौते के बारे में कृषि मंत्री का बयान काफी देरी से आया है. इससे पहले सरकार पूरी तरह से चुप रही है.

राकेश टिकैत ने कहा कि योगी जी गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं, लेकिन गर्मी तो बिजली के रेट से बढ़ती है. सरकार रेट कम कर दे, तो अपने आप कैराना और मुजफ्फरनगर में सर्दी हो जाएगी. टिकैत ने कहा कि अभी तक किसान आंदोलन के दौरान हुए समझौतों पर सरकार खरी नहीं उतरी है.

यह भी पढ़ें:UP Election 2022: संजय राउत ने BJP पर साधा निशाना, बोले- चुनाव आयोग कर रहा सरकार की गुलामी

सचिन-गौरव के परिवार की नहीं ली सुध

राकेश टिकैत ने कहा कि योगी मुजफ्फरनगर दंगे में मारे गए सचिन और गौरव का नाम अपने चुनावी भाषणों में लेते हैं, लेकिन क्या उन्होंने सचिन और गौरव के परिवार की सुध ली है? सरकार को उनके परिवार के लोगों को एमएलए बनाना चाहिए था, अभी भी वक्त है, एमएलसी का चुनाव आने वाला है. टिकैत ने कहा कि सरकार उनका नाम लेकर सत्ता में आई है, लेकिन फिलहाल उनका परिवार बिखर चुका है.

क्या योगी से मजबूत हैं खट्टर?

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यूपी सरकार हरियाणा से बराबरी करने की कोशिश करती है, लेकिन उन्हें हरियाणा में बिजली के रेट नहीं दिखते. वहां पर 15 रुपए हार्सपावर है, जबकि यूपी में 175 रुपए हार्सपावर नलकूप की बिजली का रेट हैं, तो ये अंतर क्यों है? क्या हरियाणा के सीएम खट्टर योगी से मजबूत हैं?

उन्होंने कहा कि सिर्फ जुबान से बात नहीं बनेगी, कर्म भी करना पड़ेगा. टिकैत ने कहा कि हम किसी भी पार्टी के साथ नहीं है, लेकिन हमने गांव के लोगों को बोला है कि जब नेता उनसे वोट मांगने के लिए आएं, तो वें उनसे सवाल जरूर पूछें. उन्होंने कहा कि सरकार को महंगाई पर बात करनी चाहिए. युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है, इस पर बात करनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details