उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 25, 2022, 10:23 PM IST

ETV Bharat / state

शामली में डीएम से किसान ने मांगी आत्महत्या की अनुमति, जानिए क्यों

यूपी के शामली में एक किसान ने डीएम से मिलकर आत्महत्या की अनुमति मांगी (Farmer seeks permission to commit suicide) है. किसान ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक स्तर से उसे उचित न्याय नहीं मिला है, इसके चलते वह हताश है.

etv bharat
मांगी आत्महत्या की अनुमति

शामलीःजिले के मंटी हसनपुर गांव के एक किसान ने न्याय नहीं मिलने से हताश होकर डीएम से आत्महत्या करने की अनुमति मांगी (Asked DM for permission to commit suicide) है. डीएम ने किसान की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है.

दरअसल, जिले के थानाभवन क्षेत्र के गांव मंटी हसनपुर निवासी किसान कीमतीलाल गुरुवार को अपने भाई हुसनपाल के साथ डीएम दफ्तर पहुंचे. किसान कीमतीलाल ने बताया कि उनकी जमीन खसरा नंबर 445 के अनुसार छह बीघा थी. लेकिन 2020 में क्षेत्र के लेखपाल और पटवारी ने उसकी जमीन की पैमाइश करते हुए उसमें करीब पौने दो बीघा जमीन को सरकारी दर्शाते हुए कब्जा हटवा दिया था. किसान ने बताया कि जबकि उसकी जमीन पर दूसरे लोग खेती कर रहे हैं. किसान ने बताया कि अपनी जमीन पर हक पाने के लिए उसने एसडीएम न्यायालय में वाद दायर किया था.

एसडीएम द्वारा लेखपाल और कानूनगो को जमीन की पैमाइश करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. किसान ने बताया कि अपनी आवाज उठाने पर उसे पुलिस प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी है. इसके चलते परिवार के लोग भी डरे हुए हैं. प्रशासन न तो उसकी शिकायत पर कार्रवाई कर रहा है और न ही दूसरे पक्ष द्वारा जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटवा रहा है. इसी के चलते किसान उसने आत्महत्या की अनुमति मांगी (Farmer seeks permission to commit suicide) है.

यह भी पढ़ें:दारोगा के खिलाफ कार्रवाई न होने पर पीड़ित मां-बेटी ने मांगी आत्महत्या की अनुमति, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश


पीड़ित किसान ने बताया कि जमीन पर अवैध कब्जा होने के कारण उसके खेत की तरफ जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया गया है. इसके चलते उसके खेत भी खाली पड़े हैं. कृषि के अलावा आजीविका का कोई साधन नहीं होने के कारण परिवार को मुश्किलें हो रही है. शिकायत के संबंध में शामली डीएम जसजीत कौर के अनुसार शनिवार को किसान को थाना दिवस में थानाभवन थाने पर बुलाया गया है. पूरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें:अमेठीः कॉन्स्टेबल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को लिखा पत्र, मांगी आत्महत्या की अनुमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details