उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भैंसे का डीएनए टेस्ट करवाना चाहता है किसान, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान

शामली जिले के एक किसान ने कई महीने पहले चोरी हुए भैंसे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है. दरसअल, किसान का आरोप है कि उसका भैंसा सहारनपुर के एक गांव में बंधा हुआ है.

Etv bharat
भैंसे का डीएनए टेस्ट

By

Published : Mar 10, 2021, 7:11 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 8:56 PM IST

शामली: समाजवादी पार्टी की सरकार में आजम खान की भैंस चोरी होने के बाद भागदौड़ करने वाली यूपी पुलिस एक बार फिर से भैंसा चोरी के एक मामले में उलझ गई है. शामली जिले के एक किसान ने चोरी हुए भैंसे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग पुलिस से की है.

वीडियो रिपोर्ट
क्या है पूरा मामला

शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अहमदगढ़ निवासी किसान चंद्रपाल का भैंसा अगस्त 2020 में चोरी हो गया था. किसान के मुताबिक पुलिस ने उसकी शिकायत पर संज्ञान नहीं लेते हुए भैंसा बरामद करने में कोई रूचि नहीं दिखाई. इसके बाद किसान ने खुद के स्तर से भैंसे की तलाश की, तो उसका भैंसा सहारनपुर जिले के बीनपुर गांव में एक किसान के घर पर बंधा हुआ मिला.

किसान ने दिया पुलिस को शपथ पत्र

अहमदगढ़ से चोरी हुआ भैंसा बीनपुर गांव में जिस किसान के यहां बंधा हुआ बताया जा रहा है, उस किसान और गांव के संभ्रांत लोगों ने पुलिस को शपथ पत्र देकर चोरी का भैंसा नहीं होने का दावा किया है. इस पर पुलिस भैंसे को बरामद नहीं कर पा रही है. इसी के चलते अहमदगढ़ के किसान ने पुलिस अधिकारियों से चोरी हुए भैंसे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है.

...तो ऐसे होगा डीएनए टेस्ट

किसान चंद्रपाल का कहना है कि चोरी हुए भैंसे की मां उसके घर पर ही मौजूद है. इसी के आधार पर पुलिस मां और बेटे का डीएनए टेस्ट कर उसके दावे को पुष्ट कर सकती है. इस मामले में एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि किसान को पूरे मामले की जानकारी के लिए बुलाया गया था. इस बात की भी जांच करवाई जा रही है कि पुलिस द्वारा भैंसा चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, या नहीं. उन्होंने बताया कि पुलिस डीएनए टेस्ट से संबंधित कानूनी प्रक्रिया की भी जानकारी हासिल करेगी.

इसे भी पढ़ें -...तो निकाह के बाद हनीमून मनाने गोवा जाएंगे 'मंसूरी'

Last Updated : Mar 10, 2021, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details