शामली: समाजवादी पार्टी की सरकार में आजम खान की भैंस चोरी होने के बाद भागदौड़ करने वाली यूपी पुलिस एक बार फिर से भैंसा चोरी के एक मामले में उलझ गई है. शामली जिले के एक किसान ने चोरी हुए भैंसे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग पुलिस से की है.
शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अहमदगढ़ निवासी किसान चंद्रपाल का भैंसा अगस्त 2020 में चोरी हो गया था. किसान के मुताबिक पुलिस ने उसकी शिकायत पर संज्ञान नहीं लेते हुए भैंसा बरामद करने में कोई रूचि नहीं दिखाई. इसके बाद किसान ने खुद के स्तर से भैंसे की तलाश की, तो उसका भैंसा सहारनपुर जिले के बीनपुर गांव में एक किसान के घर पर बंधा हुआ मिला.
किसान ने दिया पुलिस को शपथ पत्र
अहमदगढ़ से चोरी हुआ भैंसा बीनपुर गांव में जिस किसान के यहां बंधा हुआ बताया जा रहा है, उस किसान और गांव के संभ्रांत लोगों ने पुलिस को शपथ पत्र देकर चोरी का भैंसा नहीं होने का दावा किया है. इस पर पुलिस भैंसे को बरामद नहीं कर पा रही है. इसी के चलते अहमदगढ़ के किसान ने पुलिस अधिकारियों से चोरी हुए भैंसे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है.