उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली हत्याकांड: सड़क पर शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम, एसआईटी से जांच की मांग

उत्तर प्रदेश के शामली में हुए चौहरे हत्याकांड की वारदात के बाद मृतकों के परिजन पुलिस खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं. इसी के चलते परिजनों ने मृतक बच्चे के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. साथ ही परिजनों ने एसआईटी से जांच की मांग की. आश्वासन मिलने पर परिजनों ने जाम खोला.

etv bharat
परिजनों को समझाते पुलिस के अधिकारी.

By

Published : Jan 2, 2020, 8:35 PM IST

शामली: जिले में पूरे परिवार की हत्या की वारदात के बाद पुलिस की तरफ से गए खुलासे परिजनों के गले नहीं उतर रहा है. चौहरे हत्याकांड में सिर्फ एक आरोपी की गिरफ्तारी पर परिजन संतुष्ट नहीं हैं. उनका मानना है कि इस जघन्य वारदात में कुछ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. इसी के चलते परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद लौटे परिवार के 10 साल के बच्चे के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.

परिजनों को समझाते पुलिस के अधिकारी.
क्या है पूरा मामला
  • पंजाबी कॉलोनी में भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी स्नेहा, बेटी वसुंधरा के खून से लथपथ शव बरामद हुए थे.
  • भजन मंडली में काम करने वाले शिष्य हिमांशु सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया था.
  • पुलिस के अनुसार रुपयों की रंजिश और बैंक कर्ज होने के चलते हिमांशु ने चौहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था.
  • परिजनों ने बुधवार को अजय पाठक, उनकी पत्नी और बेटी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था.
  • गुरुवार को बेटे भागवत का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
  • परिजन पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं है.
  • उनका मानना है कि इस हत्याकांड में अन्य लोग भी शामिल हैं.
  • उन्होंने पुलिस से एसआईटी गठित करने की मांग की.
  • एसपी ने एसआईटी जांच का आश्वसन देकर जाम खुलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details