शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक शख्स खुद को सीबीआई अफसर बताकर रौब दिखा रहा था. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी एक ठग है, जो एक मजदूर को जबरन नौकर बनाकर अपने घर ले जाना चाहता था.
शामली: खुद को सीबीआई अफसर बताकर दिखाया रौब, गिरफ्तार - शामली ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक युवक खुद को सीबीआई अफसर बताकर एक मजदूर को परेशान कर रहा था. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
फर्जी सीबीआई अफसर हुआ गिरफ्तार.
खुद को सीबीआई अफसर बता दिखाया रौब
- मामला शामली कोतवाली क्षेत्र का है.
- यहां एक शख्स खुद को सीबीआई अफसर बताकर रौब दिखा रहा था.
- वह खुद को अफसर बताते हुए एक मजदूर को जबरन नौकर बनाकर अपने घर ले जाना चाहता था.
- मजदूर के विरोध करने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
- पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सीबीआई का मतलब तक नहीं जानता.
काबड़ौत गांव का रहने वाला मुकेश नाम का व्यक्ति शहर के रेलवे स्टेशन के पास खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताते हुए एक युवक को नौकर बनाकर घर ले जाना चाह रहा था. आरोपी युवक को रौब दे रहा था. युवक को घर भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
- सुभाष सिंह राठौर, कोतवाली प्रभारी, शामली