शामली: शामली पुलिस और एसओजी टीम की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से 25 रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया, जबकि एक बदमाश फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मौके से हथियार और बाइक बरामद की है. वहीं, बदमाश के फरार साथी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
एएसपी ओपी सिंह के मुताबिक जिले के कांधला थाना क्षेत्र में बुधवार रात पुलिस और एसओजी टीम ने बाइक सवार दो बदमाशों की घेराबंदी की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगलों में भागने का प्रयास किया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लग गई और वह गिर गया. वहीं, दूसरा बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गया.
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस व एक बाइक बरामद की है. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान दीपक निवासी ग्राम मस्तगढ़ थाना झिंझाना के रूप में हुई है. फरार बदमाश का नाम पंकज उर्फ जितेंद्र उर्फ पिंकू निवासी ग्राम नयांबास थाना झिंझाना है.
एएसपी के मुताबिक दोनों शातिर बदमाश हैं, जिन पर लूट व चोरी सहित कई संगीन धाराओं में 14-14 मुकदमे दर्ज हैं. ये बदमाश यूपी के अलावा कर्नाटक, तेलंगाना और दिल्ली आदि में भी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. एएसपी ने बताया कि बदमाशों ने 18 सितंबर 2020 को कांधला के मोहल्ला सरावज्ञान में भी एक व्यक्ति के घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी. उस समय वादी की पत्नी को धक्का देकर फरार हो गए थे. एएसपी ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Aligarh Muslim University: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का विवाद पहुंचा विश्वविद्यालय, क्यूआर कोड के साथ लगे पोस्टर