उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - शामली समाचार

उत्तर प्रदेश के शामली में मुठभेड़ के दौरान गोलियां चलाकर फरार हुए 15 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से हथियार और नकदी भी बरामद की गई है.

etv  bharat
बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ 15 हजार का ईनामी गिरफ्तार

By

Published : Feb 2, 2020, 5:08 PM IST

शामली: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोलियां चलाकर फरार हुए 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश के कब्जे से हथियार और नकदी भी बरामद की गई है.

मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.
क्या है पूरा मामला?
  • 28 जनवरी को थाना झिंझाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
  • मुठभेड़ में जावेद को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि फारूख पुलिस पर गोलियां चलाकर फरार हो गया था.
  • खुरगान कैराना के रहने वाले बदमाश फारूख की गिरफ्तारी पर 15 हजार का इनाम भी रखा गया था.
  • झिंझाना पुलिस ने गाड़ी वाला चौराहे पर घेराबंदी करते हुए इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.


दिल्ली भागना चाहता था
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार बदमाश दिल्ली भागने की फिराक में था. बदमाश ने 26 दिसंबर 2019 को झिंझाना क्षेत्र के वेदखेड़ी में अपने साथियों के साथ मिलकर फाइनेंसर से लूट की वारदात की थी. पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में जुटी थी. 28 जनवरी 2020 को बदमाश फारूख मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाकर फरार हो गया था.

26 दिसंबर को एक फाइनेंसर के साथ लूट की घटना हुई थी जिसमें अभियुक्त फारूख फरार चल रहा था और उस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने इनामी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस और लूट की रकम के रूप में 15 हजार की नकदी बरामद की गई है.
-विनीत जायसवाल, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details