शामली: जनपद के कैराना कोतवाली पुलिस को क्षेत्र के तितरवाड़ा गांव के जंगलों में मजार के पास तमंचा फैक्ट्री के संचालन की सूचना मिली थी. शामली पुलिस को इसमें सफलता मिली है. कैराना क्षेत्र में तितरवाड़ा गांव है. उसमें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक असलाह तस्कर यहां रात के समय तमंचे बनाता है और सप्लाई करता है. मुखबिर की सटीक सूचना पर कैराना पुलिस ने घेराबंदी की.
शामली: पुलिस और हथियार तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद
जिले में पुलिस और हथियार तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये हथियार तस्कर
खंडहर में बना रहे थे मौत का सामान-
- सूचना पर पुलिस की कई टीमों ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की.
- पुलिस ने जंगल में मौजूद एक खंडहर में दबिश डाली.
- वहां छिपे दो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे.
- पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.
- पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.
- उसके साथी को भी पुलिस ने दबोच लिया.
- मुठभेड में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश विक्की, लिसाढ़ का रहने वाला है.
- पुलिस ने उसी के गांव के रहने वाले दूसरे बदमाश राजकुमार उर्फ छोटू को भी गिरफ्तार किया है.
- दोनों बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा-307 और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
मौके से दो बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस से मुठभेड़ हुई, एक बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गया. पुलिस ने दूसरे साथी बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 10 तमंचे, दो पौनिया बंदूक और भारी संख्या में कारतूस भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस की गोली लगने से घायल मुख्य अभियुक्त विक्की और उसका साथी राजकुमार दिल्ली पुलिस के रडार पर भी थे.
- अजय कुमार, एसपी, शामली